Monday, August 25, 2008

कोशिश करने वालों की हार नही होती !

This is an inspirational poem from Harivanshray Bachhan. Whenever I feel low on confidence I just read it again and again.


लहरों से डरकर नौका कभी पार नही होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती

नन्ही चिंटी जब दाना लेकर चलती है
चढ़ती दीवारों पर सौ बार फिसलती है
मनका विश्वास रागों मे साहस भरता है
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना ना आखरता है
मेहनत उसकी बेकार हर बार नही होती
मेहनत करने वालो की कभी हार नही होती,

डुबकियाँ सिंधु मे गोताखोर लगता है
जा जा कर खाली हाथ लौट कर आता है
मिले ना सहज मोती गहरे पानी मे
बढ़ता दुगना विश्वास इस हैरानी मे
मुठ्ठी उसकी खाली हर बार नही होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती,

असफलता एक चुनौती है, स्वीकार करो
क्या कमी रह गयी, देखो और सुधार करो
जब तक सफल ना हो चैन की नींद का त्यागो तुम
संघर्ष का मैदान मत छोड़ कर भागो तुम
कुछ किए बिना जयजयकार नही होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती

-- हरिवंशराय बच्चन

The pursuit of Happyness

I always wonder what Happiness means?
Is it shopping big branded cloths?
Is it spending a 1000 bucks for a dinner?
Is it riding costly bikes?









or is it meeting your friends or sharing a joke with them?
or is it just a long walk with you best friend?

Yes you got it. Its all about having fun with friends.
Thats what I like do most of the times.